दोस्तो आज के समय में Business/Start up करने का चलन बढ़ता जा रहा है । इस समय में मुख्यतः दो तरह की ऑनलाइन या आफलाइन बिजनेस से पैसा कमा सकते है । इस पोस्ट में कुछ ऑनलाइन बिजनेस आईडिया के बारे में बात करेंगे । उसको start कैसे करें, उस पर काम कैसे करे, पैसे कैसे कमाये । इस पोस्ट को शुरु से अंत तक पढ़े इसमें आपको Online Business Kaise Kare की step by step जानकारी मिलेंगी ।
7 सबसे बेहतरीन ऑनलाइन बिजनेस आईडिया
1.यूट्यूब चैनल
दोस्तों आप यूट्यूब चैनल बनाकर महीने के लाखों कमा सकते हैं सबसे पहले आपको यूट्यूब पर वीडियो डालना होगा उसके बाद जब आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर व 4000 घंटे व्यूज हो जाएंगे तब आप गूगल ऐडसेंस का मोनेटाइजेशन ले सकते हैं जिससे आपकी वीडियो पर एड दिखाया जाएगा और आपको पैसे मिलेंगे।
कैसे शुरू करें-
सबसे पहले आपको वीडियो बनाना होगा फिर आपको एडिटिंग करना होगा फिर बढ़िया थंबनेल भी बनाकर आपको यूट्यूब पर अपलोड करना होगा अपलोड करने के साथ-साथ seo करना होगा जिससे आपके वीडियो पर अच्छे व्यूज आए ।
कितना लागत आएगा –
दोस्तों यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए आपके पास एक मोबाइल होना चाहिए जिससे आप वीडियो शूट कर सके तथा एक माइक होना चाहिए जिससे आप अच्छी क्वालिटी की वॉइस दे सकें ।
2. ब्लॉगिंग
दोस्तों अगर आपके पास किसी विषय की अच्छी जानकारी है तो आप उसको ब्लॉग बनाकर उसे पर लिखकर लोगों तक पहुंचा सकते हैं । दोस्तों ब्लॉग वर्डप्रेस या ब्लॉगर पर बना सकते है जब आपके ब्लॉग पर व्यूज आने शुरू हो जाएंगे तब ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं जब आपका ऐडसेंस अप्रूवल हो जाएगा तब आप एडसेंस से पैसे कमा सकते हैं ।
कैसे शुरू करें –
सबसे पहले आपको किसी टॉपिक पर ब्लॉग बनाना चाहिए तथा उसे पर रेगुलर पोस्ट डालना चाहिए कम से कम 20 पोस्ट हो जाने के बाद जब आपके पोस्ट पर व्यूज आने शुरू हो जाए तब आपको एडसेंस के लिए अप्लाई करना चाहिए।
कितना लागत आएगा –
अगर आप blogger.com पर ब्लॉग बनाते हैं तो आपको कोई खर्च नहीं लगा करना पड़ेगा यदि आप वर्डप्रेस पर ब्लॉग बनाते हैं तब आप हो डोमेन और होस्टिंग लेना पड़ेगा । डोमेन और होस्टिंग मिलकर आपको साल के लगभग 5000 से 10000 खर्च करना पड़ सकता है।
3.Website बनाये
दोस्तो आप एक वेबसाइट बनाकर उस पर ad लगाकर, सर्विस या सामान बेचकर, affiliate marketing करके और अन्य बहुत से तरीको से पैसे कमा सकते है । सबसे पहले आपको वेबसाइट बनाना सीखना होगा । आप wordpress पर बिना कोडिंग के website बना सकते है । अगर आप वेबसाइट बनाना सीख जाते है तो आप वेबसाइट बनाने की सर्विस देकर भी पैसे कमा सकते है । अगर आपका कोई आफलाइन बिजनेस भी है तो उसको भी वेबसाइट बनाकर ऑनलाइन ला सकते है ।
कैसे शुरु करे —
आपको वेबसाइट बनाने के लिए Domain और Hosting खरीदना होगा । Domain name वेबासाइट का नाम या url होता है । Hosting एक ऐसा जगह होता है जहाँ पर आपकी वेबसाइट की सभी फाइले और डाटा रखी होती है ।
Domain औऱ Hosting लेने के बाद आपको वेबसाइट बनाकर उसको बढ़िया से डिजायन करना चाहिये । फिर आपको पोस्ट डालना चाहिये । जब आपके वेबसाइट पर धीरे धीरे लोग (traffic) आने लगेगे तब आप ad लगाकर, सर्विस या सामान बेचकर पैसे कमा सकते है ।
कितना लागत आयेगा —
दोस्तो आपको domain और Hosting का पैसा लगने वाला है वेबसाइट पर काम करने के लिये आपको laptop, mobile या कम्प्यूटर की जरुरत परड़ सकती है ।
4. Ebook writing
दोस्तों आप इबुक बनाकर amazon और kindle पर sell करके पैसे कमा सकते हैं सबसे पहले इबुक बनाने के लिए आपको उस विषय की जानकारी एकत्र करनी होगी जिस पर आप ebook बनाने जा रहे है ।
कैसे शुरू करें –
दोस्तों आपको सबसे पहले Amazon kdp पर अकाउंट बनाना चाहिए फिर आपको ms word की मदद से ebook राइट करना चाहिए जब आप इबुक राइट कर लेते हैं तो उसको फॉर्मेटिंग भी करना चाहिए तथा kdp पर अपलोड करके आप उसका प्राइस सेट कर सकते हैं और sell सकते हैं ।
कितना लागत आयेगा –
आपको इबुक राइट करने के लिए बस एक लैपटॉप या कंप्यूटर की जरूरत पड़ेगी जिस पर आप इबुक बना सकते हैं।
5. Freelancing करना
दोस्तों आप फ्रीलांसिंग करके भी महीने के अच्छा खासा इनकम जनरेट कर सकते हैं सबसे पहले आपके किसी skill में माहिर होना पड़ेगा फिर आप Fiverr Upwork जैसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाकर अपना सर्विस दे सकते हैं ।
कैसे शुरू करें –
सबसे पहले आपको कोई skill आनी चाहिए या फिर आपको skill सीख सकते हैं तब जाकर किसी freelancing वेबसाइट पर या फेसबुक ग्रुप पर आपको क्लाइंट मिल सकते हैं जो आपके काम के हिसाब से पैसे पे कर सकता है ।
कितना लागत आएगा –
इस बिजनेस को करने के लिए कोई इंवेस्टमेंट की जरूरत नहीं है बस आपको किसी विषय पर अच्छी जानकारी होनी चाहिए फिर आप अपना सर्विस बेच सकते हैं ।
6. Online कोचिंग
दोस्तो अगर आपको किसी विषय पर अच्छी नालेज है या education व्यवसाय से जुड़े है तो आप online coaching भी करा सकते है । online कोचिंग करने के लिए आप unacademy जैसी वेबसाइट पर काम कर सकते है या आपके पास students है तो आप मीटिंग एप्प zoom या Microsoft teams पर class ले सकते है ।
कैसे शुरु करे —
अगर आप unacademy जैसी वेबसाइट पर कोचिंग करना चाहते है तो आपको इन वेबसाइट पर एकाउंट बनाकर वीडियो डालना पड़ेगा । जब आपके क्लासेज में views आने लगेंगे तब आपको unacademy से पैसे मिलने शुरु हो जायेंगे ।
अगर आपके पास पहले से ही student है तो आप zoom या Microsoft teams की मदद से क्लास ले सकते है ।
कितना लागत आयेगा —
इस Business को करने के लिये आपको कोई भी रुपया खर्चा नही करना पड़ता है । आप unacademy मे free का अकाउंट बनाकर पैसे कमा सकते है ।
7.Apps बनाये
दोस्तो आजकल लगभग हर व्यक्ति मोबाइल फोन का यूज करता है जिससे मोबाइल एप्प की डिमान्ड बढ़ती ही जा रही है । अगर आप mobile app बनाना सीख जाते है तो आप freelancing करके पैसे कमा सकते है या खुद का app बनाकर बिजनेस डेवलेप कर सकते है । आप एप्प बनाने के लिये coding और बिना कोडिंग दोनो तरीको से कर सकते है । बिना कोडिंग एप्प बनाने के लिये Softr, Draftbit जैसी वेबसाइट का यूज कर सकते है ।
कैसे शुरु करे –
सबसे पहले आपको app बनाना सीखना होगा । फिर आपको google play store पर बना कर list कर सकते है ।
आपको एप्प से earning करने के लिये Admob का ad लगा सकते है । जब आपके एप्प पर यूजर बढ़ जायेगे तब आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है ।
कितना लागत आयेगा —
आपको जानकार हैरानी होगी कि इस Business को स्टार्ट करने के लिये आपको कोई भी investment करने की कोई भी जरुरत नही है । बस आपको एप्प बनाना सीख लेना चाहिये ।
दोस्तो वैसे तो आनलाइन काम करके पैसे कमाने के लिये काफी सारे तरीके है मैने यहाँ पर 7 best तरीके बताया है जिनको अगर आप आज शुरु करते है तो जरुर कुछ समय बाद पैसा कमाना शुरु कर देंगे ।ऑनलाइन बिजनेस में थोड़ा समय तो लगता ही है । आपको धैर्य रखकर बस काम करते जाना है । आशा करता हूँ यह पोस्ट online business kaise kare आपको काफी पसन्द आया होगा । Comment करके आप अपनी प्रतिक्रिया दे सकते है ।