स्मार्टफोन बनाने वाली Xiaomi जल्दी ही ला सकती है Electric Car,  Xiaomi Car की देखे फोटोज ।

Electric Vechile का सेगमेंट धारे धीरे विकसित होता जा रहा है इसी बीच स्मार्टफोन बनाने वाली कम्पनी Xiaomi जल्द ही अपनी पहली  Electric Car SU7 के साथ मार्केट में उतर सकती है । Xiaomi कुछ समय से Electric Car पर काम कर रही थी जिसकी फोटोज सामने आई है । आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है ।

Xiaomi ने अपनी Xiaomi Car को मार्केट में उतारने का लाइसेन्स लेने के लिये आवेदन किया है । चीन में उद्योग और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Xiaomi Car EV के लिये मान्यता दे दिया है । Xiaomi SU7 और SU7 Max इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रहा है ।

Xiaomi Car SU7 और SU7 Max में क्या है डिफरेन्स

Xiaomi Car SU7 और SU7 Max इलेक्ट्रिक कार दोनो एक समान है । लेकिन इनमें बैटरी, शीर्ष स्पीड और वजन का अन्तर है ।  Xiaomi Car में अलग अलग बैटरी तकनीक, शीर्ष स्पीड 210 किमी0 प्रति घण्टे बनाम 265 किमी0 प्रति घण्टे है । SU7 Car का वजन 1980 kg व SU7 Max का वजन 2205 kg है । इस कार में Lithium ion phosphate (LPT) बैटरीज का इस्तेमाल किया जायेगा ।

Xiaomi Car का dimensions

Xiaomi Car SU7 का dimensions 4997 X 1963 X 1455 mm है । इसके दो पावरट्रेन आप्सन है — एक 220kW मोटर वाला RWD है, और दूसरा 275kW + 220kW मोटर सेटअप वाला AWD है। व्हीलबेस 3,000mm है।

Xiaomi Car  के एडवान्स फिचर

Xiaomi Car में बहुत सारे एडवान्स फिचर देखने को मिलेगा जिसमें आप्सनल LiDAR टेक्नलाजी का युज होगा जो ड्राइवर एसिसटेन्ट की सुविधा देगा । यह कार में Tesla  की तरह सेल्फ ड्राइविंग मोड होगा जिसका आप यूज कर सकते है ।

Tesla Model 3 से की जा रही है तुलना

Tesla Model 3

Xiaomi Car की तुलना Tesla Model 3 से की जा रही है । Tesla Model 3 एक बहुत ही पापुलर, दमदार और बेहतरीन फिचर वाली कार है । यह कार सिंगल चार्ज में लगभग 550 किमी0 का ड्राइविंग रेन्ज देती है ।

Leave a Comment