दोस्तो Xiaomi ने हाल में ही अपने होम country चीन में Redmi Note 13R Pro लान्च किया है जिसमें 6.67 inch डीस्पले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ, 12GB+256GB स्टोरेज मिलेगा । इस फोन में 108MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप है । यह फोन भारत में POCO X6 Neo के नाम से लान्च होने की उम्मीद जतायी जा रही है ।
Colour (रंग)
दोस्तो यह रेडमी फोन तीन Colour Time Blue, Morning Light Gold, and Midnight Black में लान्च किया गया है ।
Chipset (चिपसेट) –Redmi Note 13R Pro फोन MediaTek Dimensity 6080 chipset से equipped है ।
Storage (स्टोरेज)–इसमें 12GB LPDDR4x RAM व 256GB UFS 2.2 storage है तथा यह फोन MIUI 14-based Android 13 आपरेटिंग सिस्टम पर रन करता है।
Battery (बैटरी )–यह फोन 5,000mAh बैटरी 33W चार्जिग सपोर्ट के साथ equipped है ।
Dimension and weight–इस फोन का dimensions 161.11 x 74.95 x 7.73mm और weights 175 ग्राम है ।
Other features–इस फोन में 3.5mm आडियो जैक, 5G support, GPS, Wi-Fi 5, Bluetooth 5.3, a फिंगर प्रिन्ट सेन्सर, an IR blaster के साथ औऱ बहुत कुछ है ।
Price (कीमत)—Redmi Note 13R Pro की कीमत 12GB+256GB स्टोरेज के लिए चीन में CNY 1,999 है जो भारत में लगभग 23,750 होता है।